श्री भागवत कथा ज्ञान गंगा 4सितंबर से
बरोठा – श्री नागर चित्तौड़ा समाज के तत्वाधान मे श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा आयोजन होगा। दिनाक 4 सितंबर से 10 सितंबर तक किया जा रहा है। व्यास पीठ पर उज्जैन से प. श्री अनिल कृष्ण जी महाराज के मुखारबिंद से होगी। बरोठा ओर आस पास की धर्म प्रेमी जनता कथा में पधार कर अपने जीवन को धन्य करे व धर्म लाभ लेवे।