- 07 लाख रूपए कीमत के गुम 35 एड्राइड मोबाईल फोन सायबर सेल देवास ने खोजकर मोबाईल धारको को सुपुर्द किये गये।
संक्षिप्त विवरण :- पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में गुमे हुये कुल 35 मोबाइल कीमती करीब 07 लाख रूपये के खोजे जाकर सायबर सेल देवास द्वारा मोबाइल के वास्तविक स्वामी को दिये जा रहे गुमे हुये मोबाइलो को अपने घर में पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिले, देवास पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय को लगातार मोबाइल गुमने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। जिन पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा सायबर सेल देवास को गुमे हुये मोबाइलो को खोजने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशानुसार सायबर सेल देवास द्वारा गुमे हुये कुल 35 मोबाइल कीमती करीब 07 लाख रूपये के खोजे गये है । सायबर सेल देवास द्वारा मोबाइल खोजकर सबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जा चुके है सायबर सेल देवास द्वारा लगातार गुमे हुये मोबाइलो को खोजा जाकर वास्तविक स्वामियों को पहुँचाये जा रहे हैं। 35 मोबाइल खोजे जाने पर पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा मोबाइल के आवेदको को सुपूर्द किए गए मोबाईल मिलने से आवेदकों के चेहरे पर खुशी नजर आई एवं पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।