बरोठा व्यापारी महासंघ का मिलन समारोह संपन्न हुआ ।
बरोठा (नि. प्र) बरोठा व्यापारी महासंघ का मिलन समारोह स्थानीय श्री नागर चित्तौड़ा धर्मशाला में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन महा संघ के संरक्षक निर्भय सिंह नागर, यशवंत सिंह पटेल, जगदीश मेहता, राधा किशन महाजन, प्रदीप मेहता ने किया। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष श्री पर्वत सिंह नागर के द्वारा सभी व्यापारी भाइयों का स्वागत किया । पुराना आय व्यय का हिसाब कोषाध्यक्ष मनोज महाजन ने बताया । इस अवसर पर सभी व्यापारी भाइयों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और हम व्यापार को कैसे सरल और सुचारू चला सके ऐसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । साथ ही जो ऑनलाइन व्यापार विदेशी कंपनियों द्वारा किया जा रहा है इसका विरोध किया, और पुनः सर्वानुमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमें अध्यक्ष पर्वत सिंह नागर सेठ,सचिव महेश गुप्ता सर, कोषाध्यक्ष मनोज महाजन को बनाया गया । साथ ही 11 सदस्यो की कार्यकारिणी का गठन किया गया ,और आगे सावन माह में यात्रा करने का भी निर्णय लिया गया । तत्पश्चात सभी सम्मानीय सदस्यों ने भोजन का लुफ्त उठाया और इस कार्यक्रम की प्रशंसा की । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी अनिल गुप्ता, राधेश्याम टेलर, कैलाश ढानटाली, कमल सिंह नागर, ब्रजेश महाजन, संजय सोलीवाल, मुकेश मेहता, जसराज सोलंकी, जितेंद्र नागेश, जयसिंह नागर, जितेंद्र जयसवाल, कमल पटवा, अशोक नागर, सुरेश नागर, राजेश पटेल, महेंद्र चावड़ा,पत्रकार गोपाल महाजन, दिलीप पाटीदार, संतोष नागर ,नितेश नागर, कपिल नागर, संजीत नागर, मनीष पांचाल, सुनील प्रजापति, आदि बहुत से सदस्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन समीर मेहता ने किया व अंत में सभी का आभार सचिव महेश गुप्ता ने माना।