चोर शक्रिय बरोठा पुलिस प्रशासन निष्क्रीय ।

0
309

चोर शक्रिय पुलिस प्रशासन निष्क्रीय ।

बरोठा , बरोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं । चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि गांव के नजदीक शहीद जागेश्वर धाकड़ की प्रतिमा स्थल नेवरी रोड से 30/8 / 2023 रात को केदार सिंह बजे सिंह का ट्रैक्टर का पंजा चुरा ले गए । फरियादी ने थाने पर आवेदन किया और बताया कि जब मैं सुबह खेत पर गया तो वहां पर पंजा नहीं था । मुझे वहां पर छोटे वाहन के टायर दिखाई दिए ,मेरे पंजे की कीमत लगभग ₹25000 थी इसके पूर्व में भी नेवरी रोड पर से धर्मेंद्र नागर तिरंगा की तूफान गाड़ी भी चोरी हो चुकी है । जिसका पता पुलिस प्रशासन आज तक भी नहीं लगा पाया । पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं , कि पुलिस प्रशासन इतना निष्क्रीय क्यों है इसके पूर्व में भी छोटी मोटी चोरी की घटनाएं बरोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत घट चुकी हैं । बरोठा पुलिस प्रशासन अवैध गतिविधियों को व चोरी की घटनाएं रोकने में असफल रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here