सोनकच्छ उप जेल में बंद कैदियों की बहने पहुंची भाई की कलाई पर राखी बांधने
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सब जेल सोनकच्छ पर बंदियों को उनकी बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात दी जाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया , भाई के सामने आते ही खुशी से अपने आंसू रोक नहीं पाई सब जेल के अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि दूर-दूर से आई बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे इस मौके पर सहायक जेल अधीक्षक, भंवरलाल , प्रमुख मुख्य प्रहरी आशीष दिवाकर, प्रहरी सुरेश खेड़कर ,प्रहरी नसीर हुसैन, प्रहरी पूजा अहिरवार, व अन्य सुरक्षा स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था में सफलता पूर्वक मुलाकात दी गई।