सोनकच्छ उप जेल में बंद कैदियों की बहने पहुंची भाई की कलाई पर राखी बांधने

0
355

सोनकच्छ उप जेल में बंद कैदियों की बहने पहुंची भाई की कलाई पर राखी बांधने

रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सब जेल सोनकच्छ पर बंदियों को उनकी बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात दी जाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया , भाई के सामने आते ही खुशी से अपने आंसू रोक नहीं पाई सब जेल के अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि दूर-दूर से आई बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे इस मौके पर सहायक जेल अधीक्षक, भंवरलाल , प्रमुख मुख्य प्रहरी आशीष दिवाकर, प्रहरी सुरेश खेड़कर ,प्रहरी नसीर हुसैन, प्रहरी पूजा अहिरवार, व अन्य सुरक्षा स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था में सफलता पूर्वक मुलाकात दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here