विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा ।

0
169

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा ।

बरोठा विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा । सनातनियों के आराध्य भगवान श्री राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे ,इसी तारतम्य में जन जागरण के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा पूरे भारतवर्ष में राम रथ वाहन यात्रा निकाली जा रही हैं यात्रा का उद्देश्य जन जागरण करना है यह यात्रा जैसे ही बरोठा नगर में पहुंची यात्रा का स्वागत जगह-जगह किया गया । शांति सीड्स वेयरहाउस पर जितेंद्र नागर ,बजरंगबली चौराहा पर ग्राम पंचायत द्वारा ,गल दरवाजा पर संस्था युवा संकल्प के द्वारा ,चंपा चौराहा पर सनातनी हिंदू संस्था द्वारा, रामदेवजी चौक में राधकिसन महाजन द्वारा, कन्या शाला चौराह पर मनीष राठौर द्वारा , पटाडी चौराहे पर माँ शारदा मोटर वाइंडिंग मित्र मण्डल व युवा मोर्चा एवं भाजपा कार्यकताओ द्वारा आदि सभी जगह पर शौर्य यात्रा का पूजन कर स्वागत कीया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here