बरोठा नगर में बाबा रामदेव जी का 68 वा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।

0
245

बरोठा नगर में बाबा रामदेव जी का 68 वा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी का 68 वा जन्मोत्सव नगर बरोठा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । अखंड ज्योत ,भजन कीर्तन, 8 दिनों तक चलता रहता है । रोजाना रात्रि 8:00 बजे बाबा की भव्य महा आरती में सैकड़ो श्रद्धालु पधार कर बाबा की महा आरती एवं महाप्रसादी का लाभ प्रतिदिन लेते हैं । महा आरती पश्चात बाबा रामदेव जी कला मंडल के कलाकारों द्वारा स्वांग रचित आकर्षक झांकियां निकाली जाती हैं । रात्रि में रामदेव जी कला मंडल के कलाकारों द्वारा शिव पार्वती विवाह का आयोजन भी किया गया आयोजन के पश्चात प्रतिवर्ष नवमी की ठीक रात्रि 12:00 बजे के बाद मां अंबे एवं बाबा भैरव बाबा के दर्शन के लिए नगर व आसपास के गांव से सैकड़ो संख्या में ग्रामीण जन बाबा के मंदिर प्रांगण में आते हैं, एवं वर्ष में एक बार माँ आम्बे एवं बाबा भैरव की झांकी आकर्षण का केंद्र रहते हैं। आज धाकड़ युवा ग्रुप द्वारा गड़ी चौक में मटकी फोड़ का आयोजन भी किया जाएगा जो ठीक 3:00 बजे चालू होगा । लगभग 6:00 बजे तक मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन खत्म होने के पश्चात बाबा का चल समारोह शुरू होगा । तेजा दशमी के दिन श्रद्धालुओं के द्वारा मन्नत पूरी होने पर बाबा का घोड़ा एवं छतरी निशान चढ़ाया जाता हैं । आज तेजा दशमी के दिन बाबा का भव्य चल समारोह नगर भ्रमण पर निकलेगा जिसमें आकर्षक झांकिया एवं अखाड़े नगर भ्रमण के पश्चात बाबा की झांकी पुनः मंदिर प्रांगण पर पहुंचेगी । भाव चल समारोह का पूरे नगर में भिन्न-भिन्न संगठनों स्वागत मंच द्वारा प्रतीक चिन्ह सम्मान प्रशस्ति पत्र झांकी और अखाड़ो को दिया जाता है । जहां माह आरती की जायेगी व महा आरती के पश्चात बाबा की ज्योत नगर भ्रमण पर निकलेगी जहां सभी देवी देवताओं की पूजा कर बाबा के जन्मोत्सव का समापन किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here