कन्हैया लाल शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया पर धाकड़ समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में दिया ज्ञापन ।

0
498

कन्हैया लाल शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया पर धाकड़ समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में दिया ज्ञापन ।

बरोठा व आसपास के गांव सुल्पाखेड़ा ,भाटखेड़ी , धारुखेड़ी, रामपुरा ,कनेरिया ,टांडा, पर्वतपुर आदि ग्रामों के धाकड़ समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं ने थाने पर पहुंचकर , विगत दिनों सोशल मीडिया पर कन्हैयालाल शास्त्री नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से धाकड़ समाज पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की इस संबंध में क्षेत्र के धाकड़ समाज द्वारा बरोठा थाने पर पहुंच कर एफ आई आर दर्ज करने के संबंध में ज्ञापन बरोठा टी आई को सौंपा जिसमें बताया गया कि कन्हैया लाल शास्त्री द्वारा धाकड़ समाज के ऊपर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई एवं गाली गलौज की गई जिससे संपूर्ण धाकड़ समाज की भावनाएं आहत हुई हैं । समाज के ऊपर की गई टिप्पणी से समाज में जन आक्रोश व्याप्त हैं । एवं धाकड़ समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर जी का नाम लेना भी अशोभनीय है । धाकड़ समाज को उक्त व्यक्ति द्वारा मुगल काल में मुसलमान के लिए कब्र खोदने वाला, कड़ी बगारने वाले, धपड़े बजाने वाले एवं सुंवर की औलाद जैसे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया । एवं एक वर्ग विशेष का धाकड़ समाज के हाथों से खाना भी नहीं खाना बताया । जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है यह केवल धाकड़ समाज को नीचा दिखाने की बातें हैं ,जबकि ऐसे कार्यों से धाकड़ समाज का कोई लेना-देना नहीं है । धाकड़ समाज जन्मजात कृषि प्रधान समाज हैं जिसका गौरवमय इतिहास है । उक्त व्यक्ति द्वारा धाकड़ समाज की छवि खराब की जा रही है जो की ऑडियो क्लिप उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई । उसमें उक्त व्यक्ति अपने आपको ब्राह्मण समाज से होना बता रहा है । एवं धाकड़ समाज पर टिप्पणी कर रहा है ,जबकि आपस में धाकड़ समाज और ब्राह्मण समाज का कोई मतभेद नहीं है । पर व्यक्ति विशेष द्वारा समाज में शांति भंग की जा रही है ,कन्हैयालाल शास्त्री मूल रूप से बोडा थाना निवासी भेसना जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश का निवासी हैं । वर्तमान में वह इंदौर में रहता है, जिसका मोबाइल नंबर 9826422216 है ,इस नंबर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है समाज जनों ने उक्त विषय में थाने पर पहुंचकर कन्हैया लाल शास्त्री के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया । इस दौरान उपस्थित फूल सिंह नागर सर, निर्भय सिंह नागर ,डॉ रूप सिंह नागर सुलपाखेड़ा, कमल किशोर नागर , राजेश पटेल, जितेन नागर , अंतिम नागर ,अमरदीप नागर , इंदर सिंह नागर ,संतोष नागर , अर्जुन नागर ,शालिग्राम नागर ,आशीष नागर,अर्जुन नागर कमल नागर ,रोहित नागर , नितेश नागर पत्रकार, शुभम नागर आदि समस्त धाकड़ समाज के लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here