रिमझिम बारिश के साथ धूम मनाया डोल ग्यारस पर्व ।
बरोठा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में डोल ग्यारस का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया । शाम को श्री राम मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर ,गोवर्धन नाथ मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, नगर के सरकारी मंदिर ,मालवी मोहल्ला से भगवान श्री कृष्णा जी डोल में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले । रिमझिम बारिश के बीच में नगर में भक्तों ने जगह-जगह उनका पूजन किया व पुष्प वर्षा की, ढोल एवं डीजे के साथ यात्रा में युवा झूमते नाचते बरसते पानी का आनंद लेते हुए चल रहे थे । डोल साईं मंदिर के पास पहुंची जहां महा आरती कर महा प्रसादी का वितरण किया गया ।इसके पश्चात डोल ने अपने अपने स्थान पर प्रस्थान किया ।