देवास जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकान मनापिपल्या में अनियमितता पाये जाने पर विक्रेता तथा सहायक विक्रेता पर एफआईआर दर्ज

0
160

देवास जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकान मनापिपल्या में अनियमितता पाये जाने पर विक्रेता तथा सहायक विक्रेता पर एफआईआर दर्ज
—————-

देवास 27 अक्‍टूबर 2023/ जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसमें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अभिषेक मोर द्वारा अनुभाग बागली की तहसील हाटपिपल्या अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था आमलाताज द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान मनापिपल्या की जांच की गई। जांच में भौतिक सत्यापन में खाद्यान्न का संग्रहण कम पाये जाने, उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार सामग्री वितरित न करने जैसी गंभीर अनियमितता पाई गई है, जिसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत उचित मूल्य दुकान विक्रेता जितेन्द्र सिंह सेंधव पिता कल्याण सिंह सैंधव तथा सहायक विक्रेता रोहित सिंह सेंघव पिता जितेन्द्र सिंह सेंधव द्वारा गंभीर अनियमितता किये जाने के कारण उनके विरूद्ध थाना हाटपिपल्या में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रकरण में अधिक पाई गई सामग्री को जप्त कर न्यायालय कलेक्टर में दर्ज कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। एफ.आई.आर. दर्ज होने के पश्चात् आगामी कार्यवाही जिला न्यायालय में प्रचलित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here