श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु अयोध्या से पधारे पुनीत अक्षत कलश का पूजन ।
बरोठा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त अयोध्या से पधारे पुनीत अक्षत कलश का पूजन एवं वितरण का कार्यक्रम राम मंदिर पर किया गया । शुभारंभ अतिथियों द्वारा प्रभु श्री राम जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर हुआ इस अवसर पर बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि महंत श्री लीलाधर जी वैष्णव(भागवत कथा व्यास) एवं मुख्य वक्ता
के रूप में श्री कपिलसिंह जी पवार (जिला बौद्धिक प्रमुख) उपस्थित रहे ,अपने वक्तव्य में कहा कि श्री राम जी के जीवन चरित्र राष्ट्र का चरित्र है, जिसको हमे अपने जीवन में उतार कर श्री राम के आदर्श का पालन करते हुए समाज एवं देश को दिशा देनी है श्री राम जन्मभूमि का इतिहास का वर्णन बताया कि किस प्रकार से राजा विक्रमादित्य ने अयोध्या में सरयू तट पर श्री राम जन्मभूमि की खोज करके वहां पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया था । इतनी विकट संघर्षों के बाद भी राम भक्तों ने श्री राम लला के जन्म भूमि को वापस पाने के लिए संघर्षरत रहे । 22 दिसंबर 1949 को जन्मभूमि पर श्री राम लला के प्रकट होने का प्रमाणित वृतांत भी बताया । सभी राम भक्तों से आग्रह किया कि जिस प्रकार से श्री राम जी धर्म का नाश करके अयोध्या पधारे थे उसी प्रकार आप भी अयोध्या पधारे तो धर्म का नाश करके ही पधारे उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मेरी अयोध्या मेरा गांव के तहत 22 जनवरी को होने जा रहे भव्य प्राण प्रतिष्ठा के दिन आप सभी हिंदू समाज मिलकर अपने गांव में ही राम मंदिर पर भव्य आयोजन का कार्यक्रम कर दीपावली की तरह 15 जनवरी से 22 जनवरी तक पूरे नगर में दीपावली जैसा वातावरण हो प्रत्येक घर दीपक जलाएं, साज सज्जा करें पटाखे जलाएं एवं भव्य राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष में मेरा गांव मेरी अयोध्या जैसा वातावरण पूरे नगर में बनाएं ।
कार्यक्रम में मंच पर अतिथि के रूप में श्री धनेन्द्रसिंह जी (जिला सह कार्यवाह),बरोठा खंड के मा.संघचालक श्री अशोक जी नागर एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुनील जी महाजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
कार्यक्रम का संचालन श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति के सह संयोजक श्री तेजसिंह जी नागर ने किया व आभार श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति बरोठा खंड के संयोजक श्री नवलसिंह जी सुनेर ने माना।
इस प्रकार से समस्त हिन्दू समाज 22 जनवरी 2023 को अयोध्या राम मंदिर के लोकार्पण के उपलक्ष में हर गांव बने अयोध्या के संकल्प को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल एवं समस्त हिंदू समाज के तत्वाधान में ग्राम बरोठा में अक्षत कलश पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके पश्चात नगर में शोभायात्रा निकल गई जिसमें समस्त हिंदू समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । शोभायात्रा जैसे ही नगर भ्रमण पर निकली जगह-जगह हिंदू समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया नगर भ्रमण के पश्चात शोभा यात्रा पुनः राम मंदिर प्रांगण पहुंची जहां महा आरती पश्चात महाप्रसादी वितरण कर बरोठा के सभी मंडलों के कलश का वितरण किया गया ।
उक्त जानकारी श्री नितेश जी नागर ने दी।