जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने बरोठा में पौधा रोपण शिविर का किया आयोजन
————
देवास, 31 जुलाई 2024/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन ग्राम पंचायत कंरोजिया बरोठा में पौधा रोपण शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं वन विभाग देवास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती अभिलाषा एन. मवार ने बताया कि प्राकृतिक पर्यावरण के लिए वृक्षों की अधिक संख्या में आवश्यकता है। जहां प्राकृतिक दोहन हुआ है, वहीं हमारा कर्तव्य है अधिक से अधिक पेड़ लगाए और पर्यावरण को सुरक्षित करें। कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड देवास श्री नीलेन्द्र कुमार तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल, वन विभाग से श्री राजेन्द्र कुमार सोलंकी एवं पैरालीगल वालेंटियर उपस्थित थे।