संस्था सनातनी हिंदू ने निकाली कावड़ यात्रा ।

0
152
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 44;

 


संस्था सनातनी हिंदू ने निकाली कावड़ यात्रा ।
बरोठा प्राचीन नीलकंठेशवर महादेव मंदिर परिसर बरोठा से संस्था सनातनी हिंदू द्वारा दूसरे वर्ष कावड़ यात्रा निकाली गई । इसमें महिलाएं पीले व लाल वस्त्र पहनकर भक्ति भाव के साथ शामिल हुई । कावड़ यात्रा का नगर भ्रमण पर अल्पाहार व जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । ढोल ढमाके और डीजे के साथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई हरिहर आश्रम कालोदिया तीर्थ स्थल पर पहुंची , महिलाओं व पुरुषों ने शिवलिंग पर जल चढाकर यात्रा का समापन किया यात्रा का अनेक जगह पर चाय फलाहार एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया ।हरिहर आश्रम पर ग्राम पंचायत बरोठा के सरपंच रोहित नागर बंटी पहलवान द्वारा चाय एवं खिचड़ी का वितरण किया गया, संस्था सनातनी हिंदू की कावड़ यात्रा का यह दूसरा वर्ष है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here