जिले की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा पहुंची बरोठा ।

0
1155

जिले की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा पहुंची बरोठा ।

बरोठा ( नितेश नागर ) बोल बम कावड़ यात्रा संघ धाराजी घाट के तत्वाधान में धारा जी से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर उज्जैन बाबा महाकालेश्वर का जलाभिषेक करने के लिए निकली ।देवास जिले की सबसे बड़ी बोल बम कावड़ यात्रा शुक्रवार को बरोठा पहुंची जैसे ही नगर में यात्रा का प्रवेश हुआ पूरा नगर बोल बम के जयकारों से गूंज उठा शाम 5:00 बजे नेवरी रोड स्थित अमर शहीद जागेश्वर धाकड़ के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नगर प्रवेश किया । यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए उप मंडी प्रांगण पहुंची जहां पर महा आरती कर सत्यनारायण मेहता की स्मृति में परिवार द्वारा भोजन प्रसादी कराई गई । 26 वर्षों से कावड़ यात्रियों को भोजन प्रसादी कराई जा रही है ,यात्रा का पूरे नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया नगर में यात्रा संयोजक गिरधर गुप्ता संरक्षक प्रदीप मेहता दीपक पंडित का साफा बांधकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया ।शहीद स्मारक पर चाय पिलाकर नेवरी रोड पर जितेंद्र नागर ने केले वितरित किए ,हनुमान मंदिर चौक पर ग्राम पंचायत बरोठा द्वारा , गल दरवाजा चौक पर जय भीम युवा ग्रुप कमल किशोर नागर परिवार द्वारा, भेरू ओटला पर पटेल परिवार द्वारा, चंपा चौक पर धाकड़ युवा मोर्चा, झंडा चौक पर गुप्ता परिवार व पंडित परिवार द्वारा सभी कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया । रामदेव जी चौक पर ईशान गुप्ता मित्र मंडल व्यापारी महासंघ रामदेव जी जन्मोत्सव समिति महाजन परिवार व चांदनी चौक पर रमेश पहलवान की स्मृति में अर्जुन पहलवान द्वारा रबड़ी वितरित की गई, सोलीवाल परिवार ने लक्ष्मीपुर चौराहा पर खिचड़ी वितरित कि इसी प्रकार जगह-जगह स्वागत कर प्रसाद फलाहार वितरित किया ।मंडी प्रांगण में महाआरती में विधायक मनोज चौधरी, जिला पंचायत सदस्य रूप सिंह धाकड़ , रायसिंग सेंधव ,महाजन चित्तौड़ा समाज के अध्यक्ष राजेंद्र महाजन , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश चौधरी सरपंच रोहित नागर उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here