*शासन निर्देशानुसार जर्जर भवनों को चिन्हीत कर तोडे जाने की कार्यवाही जारी*
देवास। वर्षाकाल एवं जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए शासन निर्देशानुसार जर्जर भवनो को तोडे जाने की कार्यवाही के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम के संबंधित अधिकारियों को दिये। उल्लेखनिय है कि बारिश के दिनों मे जर्जर भवनों, दिवालों व बाउंड्रीवालों के गिरने से जनहानि की संभावनाऐं बनी रहती है। ऐसे जर्जर भवनों, दिवालों व बाउंड्रीवालों से कोई जनहानि व नागरिको का नुकसान ना हो इस हेतु आयुक्त के निर्देशानुसार जर्जर भवनों, दिवालों व बाउंड्रीवालों को तोडे जाने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान नई आबादी क्षेत्र स्थित 1 जर्जर भवन को तोडने की कार्यवाही के साथ आलोट पाएगा स्कुल एवं मोहसीनपुरा मेन रोड के माध्य स्थित स्कुल की जर्जर दीवाल को गिराया गया। आयुक्त ने निगम सीमा क्षेत्र के जर्जर भवन के मालिको से अपील की है कि वे अपने जर्जर भवन को स्वयं के संसाधनों से तोड लेवें अन्यथा निगम की टीम जर्जर भवनों को तोडे जाने की कार्यवाही करेगी ओर यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। जर्जर भवन तोडे जाने की कार्यवाही मे निगम सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, भूमिका जैन व निगम की टीम साथ रही।