नवोदय विद्यालय से गुमशुदा बालक सकुशल मिला..

0
71

नवोदय विद्यालय से गुमशुदा बालक सकुशल मिला..

देवास जिले के पुलिस थाना कांटाफोड़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.08.2024 के सुबह 06:00 बजे सभी बच्चो की गणना ली गई जिसमें से एक बालक अनुपस्थित मिला जिसके बाद नवोदय विद्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा हॉस्टल एवं विद्यालय के परिसर में शिक्षकों की मदद से काफी तलाश किया गया एवं तलाश करने पर बालक कही भी नही मिला । नवोदय विद्यालय कांटाफोड़ के प्राचार्य प्रेमेन्द्र कुमार एवं छात्र के परिजनो द्वारा थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नवोदय विद्यालय की कक्षा 10वीं का छात्र बिना बताये विद्यालय परिसर से कहीं चला गया है । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना कांटाफोड़ अपने बल के साथ नवोदय विद्यालय पहुँचे । वहां के स्टाफ एवं आसपास के व्यक्तियो से अपहृत बालक के बारे में पूछताछ की एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले । उक्त घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कांटाफोड़ पर अपराध क्रमांक 237/2024 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय,भापुसे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना कांटाफोड़ श्रीमती हीना डाबर के नेतृत्व में 04 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । भौतिक साक्ष्य,तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर तंत्र सक्रिय किये गये । टीम के द्वारा गुमशुदा बालक के पेमप्लेट रेल्वे स्टेशन,बस स्टैण्ड,महानगरो एवं सार्वजनिक स्थानो पर चस्पा किये गये । टीम के द्वारा लगातार प्रयास करने के दौरान गुमशुदा बालक को लगभग 12 दिनो के बाद इन्दौर शहर से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here