धरणीधर यात्रा को लेकर बैठक संपन्न ।
बरोठा , प्रतिवर्ष निकलने वाली भगवान बलराम के जन्मोत्सव पर भगवान बलराम की धरणीधर यात्रा इस वर्ष दिनांक 25 अगस्त को जिला स्तर पर देवास में निकालने के संबंध में चालीसा क्षेत्र की बैठक बरोठा धाकड़ धर्मशाला में पधारे वरिष्ठ युवा साथी एवं नगर बरोठा के वरिष्ठ युवा साथियों के बीच भगवान बलराम के जन्मोत्सव की यात्रा देवास नगर में निकलने को लेकर संपन्न की गई । इसमें वरिष्ठ एवं युवा साथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए व सभी ने 25 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में देवास जिला स्तर पर धाकड़ समाज को पधारने का आग्रह किया ।
यात्रा मंडी प्रांगण से प्रारंभ होकर देवास नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः मंडी प्रांगण में यात्रा का समापन किया जाएगा । तत्पश्चात समाजजनों का सहभोज भी रखा गया है, ईस कार्यक्रम में समाज जनों ने अधिक से अधिक धाकड़ समाज से पधारने का आग्रह किया है ।