- नि: शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ।
बरोठा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरोठा मे नि: शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन संकुल प्राचार्य श्रीमती ग्रेता योगी, जनप्रतिनिधि अनोप जागीरदार, मनोज नागर, पवन नागर, संदीप नागर एवं पालकगण की उपस्थिति में किया गया ।विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व सभी पात्र छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर सायकल वितरित गई । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश स्वर्णकार ने किया एवं आभार संस्था प्रमुख रमेशचन्द्र जायसवाल ने माना । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सुरेश गुप्ता, धर्मेन्द्र वर्मा, दिलीप आचार्य, दिनेशचन्द्र मीणा, संजय मालवीय व छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।