भाटखेड़ी में खेत पर बने मकान में अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग ।

0
156

भाटखेड़ी में खेत पर बने मकान में अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग ।

 

बरोठा । समीपस्थ ग्राम भाटखेड़ी में रविवार को लगभग 4 बजे ग्राम भाटखेड़ी में रहने वाले कृषक कमलसिंह धाकड़ , हुकमसिंह धाकड़ व मोड़सिंह धाकड़ के खेत पर बने मकान में अचानक आग लग गई । और देखते ही देखते आग की लपटें तेज उठने लगी। मकान में गेहूं, सोयाबीन , प्याज व लहसून की फसल रखी हुई थी, इस कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। साथ ही अन्य घरेलू समान भी रखा हुआ था जो जल कर खाक हो गया, जिसकी सूचना देवास नगर निगम दमकल विभाग को दी गई। साथ ही ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किये। कुछ देर बाद दमकल भाटखेड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया, किंतु तब तक घर में रखी फसल जलकर स्वाहा हो चुकी थी। कृषक कमल सिंह धाकड़, हुकम सिंह धाकड़ व मोड़सिंह धाकड़ ने बताया कि संभवत आग अज्ञात कारणों से लगी है और इस अग्निकांड में करीब 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पटवारी व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here