दशहरा मैदान, साईं मंदिर पर किया गया बुराई के प्रतीक रावण का दहन।

0
157
  • दशहरा मैदान, साईं मंदिर पर किया गया बुराई के प्रतीक रावण का दहन।

प्रभु श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान रहा आयोजन स्थल।

रंगारंग आतिशबाजी रही आकर्षण का केंद्र।

बरोठा : बुराई के प्रतीक रावण पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व देश, प्रदेश और बरोठा के आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बरोठा दशहरा मैदान पर रावण दहन से पूर्व शस्त्र पूजन का आयोजन भी रखा गया । जगह – जगह अहंकारी रावण के पुतलों का दहन किया गया। आसमान की ऊंचाई से अट्टहास करता रावण पल भर में जलकर खाक हो गया। रावण के खाक होते ही समूचा माहौल प्रभु श्रीराम की जय जयकार से गूंज उठा और लोगों ने एक – दूसरे को विजय पर्व की बधाई दी। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी के नजारे भी दिखाई दिए। रावण दहन का आयोजन बरोठा बाबा रामदेव जन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार महाजन के तत्वाधान में समिति द्वारा किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here