व्यापारी मस्त किसान त्रस्त।
बरोठा कृषि उप मंडी बरोठा में व्यापारी मस्त किसान त्रस्त बरोठा अंतर्गत उप मंडी में व्यापारियों की मनमानी चरम पर किसानों की फसल के लिए बनाए गए चद्दर सेट में व्यापारियों का कब्जा मंडी अधिकारी कर्मचारी मोन ,व्यापारी अधिकारी कर्मचारी की मिली भगत के कारण किसान परेशान एक व्यापारी द्वारा तो मंडी सुरक्षा में ही सेंध लगा रखी । बाहरी गोदाम का गेट मंडी की दीवार तोड़कर चालू कर लिया गया जिससे मंडी सुरक्षा पर सवालीया निशान खड़े हो रहे है ।
जब इस संबंध में संबंधित अधिकारी इंगले जी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा सभी व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं जल्द ही सभी शेड खाली करवाए जाएंगे एवं जो दीवार तोड़ी गई है उसे जल्द ही रिपेयर किया जाएगा ।