मां यशोदा कॉन्वेंट स्कूल बरोठा के छात्र ने कृषि संकाय में जिले में टॉप 10 सूची में किया अपना नाम दर्ज ।

0
228

मां यशोदा कॉन्वेंट स्कूल बरोठा के छात्र ने कृषि संकाय में जिले में टॉप 10 सूची में किया अपना नाम दर्ज ।

 

बरोठा ग्रामीण क्षेत्र के मां यशोदा कान्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम 10 वीं व 12 वीं का 100% रहा स्कूल की छात्रा पलक मीणा ने कक्षा 10 वीं अंग्रेजी माध्यम से 93% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया साथ ही देवास जिले में कृषि संकाय से रोहित पिता जयसिंह पटेल ने टॉप 10 सूची में अपना नाम दर्ज कर अपने गांव व माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया । संचालक गजेंद्र जागीरदार ने बताया कि इस उपलब्धि ने पूरे जिले ,गांव , विद्यालय परिवार व अपने माता-पिता का नाम गोरांवित किया है । इस वर्ष भी मां यशोदा कान्वेंट स्कूल बरोठा का कक्षा 10 वीं और 12वीं का परिणाम 100% रहा इसमें समस्त विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की विद्यालय प्रबंधन ने पटेल की उपलब्धि पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here