नर्मदा तट नेमावर में श्री शिव पुराण का आयोजन

0
152

नर्मदा तट नेमावर में श्री शिव पुराण का आयोजन

शिव पुरान में हुआ शिव पार्वती विवाह

कांटा फोड़ – मां नर्मदा के तट नेमावर में बाबा सिद्धेश्वर की शरण में पण्डित शुभम दुबे के मुखारविंद से शिव महापुराण का श्रवण करवाया जा रहा है कथा के चौथे दिन राजेंद्र तिवारी प्रमिला तिवारी इटारसी वालों ने व्यास पीठ का पुजन किया है। कथा में व्यास पीठ से पण्डित दुबे ने कहा की शिव ही परमात्मा है शिव ही ब्रह्म है शिव ही विष्णू है हर कण – कण में शिव है शिव तत्व आप हम सब में है हर मनुष्य में शिव है जिसमे शिव नही है वो शव बन जाता है। कथा शिव बारात की कथा , शिव पार्वती का विवाह धूमधाम से किया गया। साथ ही कथा में श्रीगणेश कार्तिकेय के जन्म की कथा का वृतांत भी बताया।
बेटियों के प्रसंग में कहा की बेटी अपना भाग्य लेकर आती है हर पिता कहता है की मेरे घर जब से बेटी आई है तब से मेरा भाग्य बदल गया बेटा भाग्य से होता है तो बेटी सौभाग्य से होती है इसलिए बेटियों को सौभाग्यवती कहते है बेटा घर का दीपक है मगर जब तक दीपक प्रकाश नही दे सकता जब तक उसे जलाया नही जाता उसी प्रकार बेटा तभी कुल का दीपक सिद्ध होगा जब किसी की बेटी घर की बहु बन कर परिवार में आकर की लक्ष्मी बनेगी।
बिटिया का महत्व बेटी के विवाह के बाद पता चलता है। महिलाओं के विषय में कहा की हर स्त्री को सोलह श्रृंगार करना चाहिए
महिलाओं को हमेशा मांग देशी गाय के घी में
सिंदूर मिलाकर भरना चाहिए जिससे पति की उम्र लंबी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here