धाकड़ समाज के 30 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में ।
बरोठा में धाकड़ समाज द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । इस साल सम्मेलन में 30 जोडे का विवाह संपन्न हुआ । सामूहिक विवाह सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी भी उपस्थित हुए । इस दौरान विधायक द्वारा धाकड़ धर्मशाला मैं चद्दर शेड निर्माण के लिए 500000 रुपए ( पाँच लाख रु ) की राशि स्वीकृत की गई । एवं उसका भूमि पूजन किया गया । सामूहिक विवाह सम्मेलन में 30 जोडे शामिल हुये, वर वधु सात वचन ,सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे । सभी जोड़ों को सामूहिक विवाह समिति की ओर से गृहस्ती का सामान दिया गया । तथा कन्यादान भी किया गया ।