39 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया ।
बरोठा धाकड़ समाज का 34 वा सामूहिक विवाह अक्षय तृतीया पर धाकड़ युवा संगठन के तत्वाधान में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन धाकड़ समाज की धर्मशाला पर संपन्न हुआ इसमें समाज के 39 नव युगल जोड़े परिणय सूत्र में बंधे । विवाह वैदिक मंत्र उच्चारण से पंडित हरिप्रसाद शर्मा आलरी वालों ने संपन्न कराया ,आयोजन समिति द्वारा नव दंपतियों को गृहस्थी का सामान प्रदान किया गया सम्मेलन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व लोगों ने कन्यादान किया ,विवाह सम्मेलन में देवास, इंदौर , शाजापुर ,उज्जैन जिले के वर वधु शामिल हुए विवाह सम्मेलन के बाद समाज के वरिष्ठ जनों ने नव दंपतियों को शुभकामनाएं दी ।