सीएमएचओ सरोजिनी बैक ने किया बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण ।
बरोठा विगत कई दिनों से बरोठा शहीद जागेश्वर धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमिताओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा आए दिन शिकायतें की जा रही थी । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार डॉक्टर का समय पर उपस्थित न होना, साफ सफाई पर ध्यान ना देना ,कर्मचारियों का व्यवहार ठीक ना होना , एक कर्मचारी द्वारा सरकारी विभाग की लाईट का दुरुपयोग कर अपने क्वाटर की लाईट जलाना ,बरोठा बीएमओ का अपने मुख्यालय से लगभग तीन से चार महीने अनुपस्थित रहना , बीएमओ डिलीवरी पीरियड में होने के दौरान छुट्टी ना लेते हुए हैं किसी अन्य को चार्ज ना देना आदि इस प्रकार की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभागीय जिला अधिकारियों व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से की जा रही थी इन सभी मामलों की जांच हेतु जिला अधिकारी सरोजिनी बैक ने निरीक्षण करने पहुंची निरीक्षण के दौरान लेबर रूम , जनरल वार्ड , एक्सरा डिपार्टमेंट, स्टोर रूम ,कार्यालय ,टीकाकरण केंद्र सभी जगह का निरीक्षण किया गया जिसमें अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल सुधारने को कहा गया व बीएमओ को अव्यवस्थाओं के मामले में सुधार करने के लिए कहा गया । डिलीवरी वाली माता बहनों को मीनू अनुसार भोजन उपलब्ध हो इसके लिए भी विशेष रूप से आदेशित किया गया है । अब देखना यह है कि जिला अधिकारी के आदेश का बीएमओ कितना पालन करती हैं या फिर पहले जैसा ही अव्यवस्थाओं का मायाजाल फैला रहेगा ।