सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही है लापरवाही इधर जन नेता मीडिया पर फालतू खबर छापने का लगा रहे आरोप ।

0
227

सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही है लापरवाही इधर जन नेता मीडिया पर फालतू खबर छापने का लगा रहे आरोप ।

 

बरोठा ,बरोठा से सेमलिया चाउ रोड मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा 3414.28 जिसकी लागत करोड़ों में है । मार्ग की लंबाई 18. 80 किलोमीटर की होकर केंद्रीय गवर्नमेंट की सड़क हैं इस सड़क में अधिकारी, कर्मचारी व जन नेता द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है । इसका मुख्य कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से निर्माण करना इस रोड में डामर निर्माण, ग्राम आबादी क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट रोड, नाली व पुल पुलियाओं का निर्माण किया जा रहा है । इन सभी कार्य में ठेकेदार द्वारा बगैर मापदंड व घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण करना ।गुणवत्ता, मापदंड व घटिया सामग्री आदि सभी की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने के पश्चात भी संबंधित अधिकारियों द्वारा इन सभी किए गए कार्यों को पास करना व किए गए कार्यों की राशि का भुगतान करना यह दर्शाता है कि इस रोड निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार में सभी की संलिप्तता है । यही कारण है कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी व अपनी सुविधा अनुसार कार्य कर रहा है क्योंकि गुणवत्ताहीन कार्य करने के मामले में कुछ दिन पहले भ्रष्टाचार की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी तो ठेकेदार द्वारा बरोठा में कार्य को बंद करके समीप के गांव रतेडी में कार्य प्रारंभ कर दिया गया । लेकिन वहां भी ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में भ्रष्टाचार कर उसकी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है धूल मिट्टी युक्त मटेरियल का यूज किया जा रहा है । उसकी गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार पर प्रभावी नेता का हाथ होने की वजह से अधिकारी कर्मचारी भी चुप्पी सादे बैठे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here