मनमानी , भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी करोड़ों रुपए की लागत की सीसी सड़क नाली व पुलिया ।

0
250

मनमानी , भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी करोड़ों रुपए की लागत की सीसी सड़क नाली व पुलिया ।

 

बरोठा , बरोठा सेमलियाचाउ रोड अंतर्गत बरोठा में चल रहे सीसी सड़क ,नाली व पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है । लेकिन सीसी सड़क नाली व पुलिया का निर्माण बेहद घटिया हो रहा है ,हालत यह है की सीसी सड़क नाली व पुलिया निर्माण में रेत व सीमेंट नाम मात्र की मिलाई जा रही है । निर्माण एजेंसी सड़क नाली व पुलिया निर्माण में सीमेंट व रेत डालने का अंतराल भी ज्यादा है , डस्ट मिलाकर सीसी सड़क बनाने से एक तो ऊपर की सरफेस सबसे पहले उखड़ना शुरू होगी । और जैसे मूसलाधार या लगातार बारिश होगी तो सड़क उखड़ जाएगी ,देवास बरोठा रोड की तरह इस सड़क का भी हाल होगा, लेकिन निर्माण एजेंसी लगातार गुणवत्ताहीन कार्य कर रही है । जिस जगह सड़क बनाई व नाली बनाई जा रही है वह बेहद संवेदनशील क्षेत्र हैं यह निचला हिस्सा है ,बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा जल भराव होता है इसका मुख्य कारण यह है कि पहाड़ी का पानी गांव में आना व दशहरा मैदान की तलाई का ओवरफ्लो होने पर तलाई का पानी निकल कर गांव में बहता हुआ खाल व तालाब में पहुंचता है । महीनों पानी बहता है सड़क बेहद घटिया बनी है । और जैसे ही इसके ऊपर से पानी बहना शुरू होगा , सड़क उखड़ना शुरू हो जाएगी । डस्ट चूरी मिलाकर बनाई गई सड़क नाली पुलिया की उम्र काफी कम होती है ।देवास बरोठा रोड पर भी पटाडी चौराहा से लेकर हनुमान जी मंदिर तक की सड़क जीता जागता उदाहरण है । वह सड़क भी इसी तरह बनाई गई थी बाद में निर्माण एजेंसी द्वारा लीपा पोती कर उस पर डामर डलवाई गई हैं ,यही हाल बरोठा सेमलिया चाउ सड़क का होने वाला है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here