कर्नाटक की ऐतिहासिक विजय पर जश्न मनाया
बरोठा (नि. प्र) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेश की ऐतिहासिक विजय पर बरोठा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के महामंत्री समीर मेहता व विधानसभा आईटी सेल प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि कर्नाटक विजय पर बरोठा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना की और वही से जुलूस निकालकर पूरे गांव में भ्रमण किया सभी कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ नारेबाजी करते हुए ढोल पर नृत्य करते हुए बरोठा बस स्टैंड पर पहुंचे । जहां पर भव्य आतिशबाजी और मिठाई वितरित की गई । इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री निर्भय सिंह जी नागर, श्री लाल सिंह जी नागर, बरोठा के सरपंच बंटी नागर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राहुल नागर ,एडवोकेट कुलदीप सिंह नागर ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश रामडिया , ने संबोधित करते हुए कहा की असत्य के खिलाफ सत्य की लड़ाई कांग्रेस ने जीती और कर्नाटक की जनता ने अराजकताऔर भ्रष्टाचार फैलाने वालों को कर्नाटक की जनता ने करारा जवाब दिया । साथ 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की बात कही। इस अवसर पर महेश गुप्ता प्रिंस, नेमीचंद नागर , मुकेश नागर, दिलीप नागर, बेनीराम पटेल, गुणीराम नागर, अखिलेश पचार, विष्णु पट्टी ,धर्मेंद्र रामदिया ,रितेश मेहता , विनोद नागर ,संजय मेहता ,पवन रावत , सालग्राम टेलर, अजय मालवीय, जाकिर मंसूरी, रवि पटेल ,कुलदीप भैया जी, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र सोनी ने किया व आभार वरिष्ठ नेता श्री कमल किशोर जयसवाल ने माना ।