प्रतिदिन पंडाल में हो रही आरती गरबे के आयोजन ।
बरोठा, पुरे अंचल में नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है । नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पंडालो में भक्तों ने माता की आकर्षक व ममतामई प्रतिमाएं विराजित की है । पंडालों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है । प्रतिदिन सुबह शाम माता के दरबार में पूजन पाठ, आरती, गरबे, भंडारा सहित धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है ।कन्या शाला चौराहा पर गोल्डन क्लब द्वारा मां की आकर्षक प्रतिमा विराजित की गई है । सुबह व शाम को आरती के बाद प्रसादी वितरण किया जाता है ,इसके बाद महिलाओं व बालिकाओं द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य किया जाता है ।