जिला चिकित्सालय टीम द्वारा वृद्धाश्रम बसेरा देवास में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
————-
देवास, 05 अक्टूबर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि वृद्धजनो के स्वास्थ्य देखभाल के लिए जिला चिकित्सालय टीम द्वारा वृद्धाश्रम बसेरा देवास में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। शारीरिक समस्याओ का परीक्षण कर प्राथमिक उपचार कर दवाईया दी गयी। जिन वृद्धजनों को अन्य जॉच व उपचार की जरूरत है। उनके केयर टेकर को सलाह दी गई कि जिला चिकित्सालय में आवश्यक जॉच की जाकर उचित उपचार दिया जावेगा। चिकित्सक विशेषज्ञों की टीम में डॉ.बी.आर. शुक्ल ,डॉ. सुशील सोनगरा, डॉ. महेन्द्र ससाने, डॉ. दिव्या भारतीय ,श्रीमती नेहा जैन, ,श्री पवन यादव, श्री दत्ताजीराव सूर्वे शामिल थे।