प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर नगर में निकला भव्य चल समारोह।
देवास/बरोठा
बरोठा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर नगर में निकला भव्य चल समारोह । मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म उत्सव राम नवमी का पर्व श्रद्धा भक्ति आस्था और उमंग के साथ मनाया गया । शाम 5:00 बजे राम भक्तों ने भगवान श्री राम की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई , जिसका जगह-जगह पर भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा में श्री राम दरबार की व राम मंदिर के मॉडल की झांकी निकाली गई , पूरा नगर श्रीराम के जयकारों से नगर धर्म में हो गया, वहीं बच्चे माता बहने युवा साथी सभी ढोल व डीजे पर नाचते गाते हुए नगर भ्रमण किया । शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तों के मस्तक पर चंदन का टीका लगाया गया, शोभायात्रा में सभी नगर व आसपास से माता बहने, बच्चे, युवा साथी सभी ने सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे । शोभा यात्रा राम मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण के पश्चात राम मंदिर पर भव्य आरती व महा प्रसादी का वितरण कर यात्रा का समापन किया गया ।