भगवान भरोसे चल रहा बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

0
337

भगवान भरोसे चल रहा बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहते स्वास्थ्य कर्मचारी पूरा अस्पताल नर्स के भरोसे ।

बरोठा शहीद जागेश्वर धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई प्रकार की अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है । आए दिन भिन्न-भिन्न समस्याओं का सामना मरीजों को करना पड़ता है । क्योंकि इसका मुख्य कारण है, बरोठा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का अपने मुख्यालय पर उपस्थित न रहना व अपडाउन करना, इस कारण स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व अन्य कर्मचारी भी मुख्यालय पर उपस्थित न रहते हुए अपडाउन करते हैं । इस कारण ना तो वह समय पर उपस्थित रहते हैं, और नहीं मरीज का समय पर इलाज करते है । लगभग सभी डाक्टर व कर्मचारी आए दिन अनुपस्थित रहते हैं , जिससे मरीजों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है । कहने को तो सरकार द्वारा करोड़ों खर्च कर बिल्डिंग बना दी गई लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी आज तक बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्थाएं ठीक से संचालित नहीं की जा रही है । मजबूरन लोगों को देवास की तरफ रख करना पड़ता है, शासन की योजनाओं का लाभ क्षेत्र व आसपास की जनता को नहीं मिल पाता । इन सब समस्याओं का उत्पन्न होना यह दर्शाता है कि वर्तमान में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की निष्क्रियता के चलते हैं यह समस्याएं उत्पन्न हो रही है या फिर खुद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ही निष्क्रिय है । ग्रामीण दिलीप पाटीदार व छतर सिंह नागर ने बताया कि जब मैं 11:00 बजे अस्पताल में इलाज करवाने गया तो वहां पर कोई भी डाक्टर उपस्थित नहीं थे । जबकि अस्पताल का समय 10:00 बजे का है उसके बाद भी डॉक्टर समय पर उपलब्ध नहीं रहते हैं । आए दिन ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , मेरे द्वारा बरोठा नायब तहसीलदार को सूचना कर बुलाया गया, तब तक डॉक्टर भी वहां पर पहुंच गए थे । बरोठा नायब तहसीलदार द्वारा डॉ से बस इतना पूछा गया कि आप लोग टाइम पर क्यों नहीं आते ,डॉक्टर ने मीटिंग का बहाना बनाकर बात को टाल दिया , नायब तहसीलदार द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई , यदि इस मामले को उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी संबंधित उच्च अधिकारी कर्मचारियों की रहेगी ।

बाइट—-
जब इस संबंध में बरोठा नायब तहसीलदार से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मैं जब वहां पर पहुंचा तब डाक्टर उपस्थित थे मेरे द्वारा पूछने पर डॉक्टर ने बताया कि मीटिंग थी इस कारण से मैं लेट हो गई, मेरे द्वारा सीएमएचओ साहब को इस मामले में सूचना दे दि गई ।
नायब तहसीलदार बरोठा
राकेश पगारे

बाइट bmo
अभी हमारे यहां पर दो डॉक्टर हैं इस कारण से दिक्कत आ रही है सीएमएचओ साहब से इस मामले में बात की गई है जल्द ही डॉक्टर की पोस्टिंग कर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here