मतदाता जागरूकता के लिए देवास में 28 अक्टूबर को सयाजी गेट से निकाली जायेगी बाईक रैली
————-
देवास 27 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत 28 अक्टूबर को सयाजी गेट से सुबह 09 बजे से बाईक रैली का आयोजन किया गया है। बाईक रैली में देवास शहर के अधिक से अधिक नागरिक भाग लें।