जिला स्तरीय बेडमिंटन चौंपियनशिप का समापन

0
71

जिला स्तरीय बेडमिंटन चौंपियनशिप का समापन

देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास तथा बिध्युत एंड अच्युत मालाकर एसोसीएट्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बेडमिंटन चौंपियनशिप का समापन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन हॉल पर हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतिम मैच में लगभग 100 से अधिक बेडमिंटन प्रेमीगणों ने हॉल पर उपस्थित होकर फाइनल्स मैचेज का लुफ्त उठाया व दर्शकों का उत्साह देखने योग्य था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति रवि जैन , विशेष अतिथि जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर,बिध्युत मालाकर,डॉ अमित चौबे,मुकेश बेदी,जावेद पठान,जितु रघुवंशी रहे।मालती केटल फील्ड,माँ काली ब्रिक्स एंड पेबर्स व डॉ अमित चौबे प्रतियोगिता के मैंन स्पॉन्सर रहे।सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत अच्युत मलाकार,रोहित गुप्ता, अर्जुन सिंह,सौरभ वर्मा,निलेश पटेल, अजय दायमा,नरेंद्र सोनी,मनमित टूटेजा,रितेश मालवीय,संतोष मंडलोई द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता के आयोजक अच्युत मलाकार द्वारा अतिथिगणों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। बेडमिंटन प्रेमिगन द्वारा प्रतियोगिता के आयोजक रहे अच्युत मलाकार विद्युत मालाकर को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अंत में समस्थ अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार व इनामी राशी वितरित कि गई। कार्यक्रम का संचालन अनूप जैन,विवेक भटनागर ने किया व आभार अच्युत मलाकार ने माना।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-बालक सिंगल अंडर 15 विजेता अथर्व तिवारी, उपविजेता संकल्प मालवीय, बालिका सिंगल अंडर 15 में विजेता दिशिता बाँठिया, उपविजेता प्रियांशी थपलियाल।बालक सिंगल अंडर 19 में विजेता नबील कुरैशी, उपविजेता आदर्शराज पटेल। बालिका सिंगल अंडर 19 में विजेता अश्लेषा तिवारी,उपविजेता दिशिता बाँठिया।पुरुष डबल्स में विजेता नबील कुरैशी, आदर्शराज पटेल, उपविजेता रोहित गुप्ता, अर्जुन सिंह रहे। क्लब लेवल लक्की डबल्स में विजेता निहार शर्मा, विकास वर्मा तथा उपविजेता विक्रांत जोशी, प्रेम चौधरी। वेटेरंस 50़ डबल्स में विजेता गिरीश मनवानी, अजय शास्त्री तथा उपविजेता कपिल शर्मा, श्याम गर्ग की जोड़ी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here