अतिवृष्टि व वायरस से सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब किसानों ने दिया ज्ञापन ।

0
193

अतिवृष्टि व वायरस से सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब किसानों ने दिया ज्ञापन ।

बरोठा , बरोठा व आसपास के क्षेत्र में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि व वायरस से खराब हुई सोयाबीन फसल को लेकर किसानों ने टप्पा तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में मांग की गई कि इस वर्ष अतीवृष्टि व वायरस से सोयाबीन फसल खराब हुई है ,फसल का तुरंत सर्वे कराकर एक कॉपी किसान को दी जाए , किसानों को राहत राशि व बीमा कंपनी से बीमा राशि दिलवाई जाए ।पूर्व में भी हल्का नंबर 77 के किसान बीमा राशि से वंचित रह गए थे किसानों ने बताया कि अतिवृष्टि व वायरस से सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है । फसल की लागत मूल्य भी निकलना मुश्किल है ज्ञापन देने आए किसान खराब हुई सोयाबीन की फसल के पौधे भी साथ लेकर आए इस दौरान ज्ञापन का वाचन भंवर सिंह नागर ने किया उपस्थित किसान कमल सिंह पटेल , भीम सिंह नागर, कमल किशोर नागर ,अमरदीप नागर , अनोप जागीरदार , तेजसिंह नागर ,राहुल नागर ,दिलीप नागर , गोपी कृष्ण नागर ,मुकेश नागर ,विष्णु नागर , कमल धनगर, निर्भय सिंह चक्की, फतेह सिंह, सरदार भंडारी, पिंकेश नागर राजमल नागर आदि किसान उपस्थित थे । अंत में उपस्थित किसानो का आभार अमरदीप नागर ने माना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here