कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रेस वार्ता में देवास जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की दी जानकारी
———–
देवास जिले में 2165 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता डाकमत पत्र से घर पर मतदान करेंगे
————
07 नवम्बर को मशीनों का दूसरा रेण्डमाइजेशन, 09 और 10 नवम्बर को मशीनों की कमिशनिंग और 710 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जायेगी
———–
जिले में 06 से 11 नवम्बर तक बीएलओं के माध्यम से पर्चियां वितरित की जायेगी
———–
देवास 01 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता ने प्रेस वार्ता में देवास जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। कलेक्टर गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन में देवास जिले में अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। मतदान और मतगणना के संबंध की गई तैयारियों की जानकारी दी।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि देवास जिले में 2165 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता डाकमत पत्र से घर पर मतदान करेंगे। मतदान दल द्वारा 6,7 और 8 नवम्बर को घर जाकर मतदान करवाया जायेगा। इस संबंध में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 07 नवम्बर को मशीनों का दूसरा रेण्डमाइजेशन होगा तथा 09 और 10 नवम्बर को मशीनों की कमिशनिंग होगी। जिले में 710 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जायेगी। जिले में 06 से 11 नवम्बर तक बीएलओं के माध्यम से पर्चिया वितरित की जायेगी। जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र की सीमा क्षेत्र में मतदान दिनांक को मतदान समाप्ति के 48 घण्टे से क्षेत्र में राजनैतिक कार्यकर्ता की कैम्पिंग प्रतिबंधित रहेगी।
अभ्यर्थियों को अपराध के संबंध में प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रथम प्रकाशन अभ्यर्थिता वापसी दिनांक 04 दिवस के अन्दर (दिनांक 02 नवम्बर से 06 नवम्बर), द्वितीय प्रकाशन 07 नवम्बर से 10 नवम्बर के मध्य और तृतीय प्रकाशन 11 नवम्बर से प्रचार समाप्ति तक (मतदान दिवस 17 नवम्बर से दो दिवस पूर्व दिनांक 15 नवम्बर तक) किया जाना है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा हो गई है। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 02 नवंबर 2023 नियत है। 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 03 दिसंबर 2023 को कराई जाएगी। देवास जिले में कुल 12 लाख 12 हजार 620 मतदाता है। जिसमें 06 लाख 19 हजार 169 पुरूष, 05 लाख 93 हजार 437 महिला और 14 अन्य मतदाता है। जिले में 9268 दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक उम्र के 17 हजार 636 मतदाता और 18 से 19 वर्ष के 48 हजार 814 मतदाता है।
जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की सुविधा के लिए 1419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 370 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में हैं। विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ में 290, देवास में 291, हाटपीपल्या 252, खातेगांव में 289 तथा बागली में 297 केन्द्र बनाये गये है।
विधानसभा सोनकच्छ में सामग्री वितरण स्थल शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सोनकच्छ, देवास में केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास, हाटपीपल्या के लिए केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास, खातेगांव के लिए शासकीय उत्कृष्ट स्कूल खातेगांव और बागली के लिए शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बागली को बनाया है। सामग्री प्राप्ति स्थल केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास को बनाया है। मतगणना जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में होगी।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सी-विजिल एप के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में 07272-299776 पर दर्ज करा सकता है। कन्ट्रोल रूम 24×7 कार्यरत रहेगा। जिला स्तरीय कन्ट्रोल सेंटर में 1950 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर सम्पन्न कराया जायेगा। हर मतदान केंद्र पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी। अवैध गतिविधियों पर भी कार्यवाही हो रही है। प्रेक्षक भी निरीक्षण कर रहे है। विधानसभा निर्वाचन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक प्रवर्ति के नागरिकों पर कार्यवाही की जा रही है। जिला बदर की कार्यवाही भी जा रही है। विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया निर्वघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी मतदाता को कोई भी भयभीत नही कर सकता है। यदि कही ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापित ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता को जागरूक करने के लिए चुनावी पाठशाला, रांगाली, मंहदी, वाहन रैली सहित अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। जिले में पूर्व में जिन मतदान केन्द्रों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। उन मतदान केन्द्रों विशेष ध्यान दिया जायेगा। स्वीप गतिविधियों में शिप्रा में दीपदान, मेराथान दौड़ का आयोजन किया जायेगा
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि विधानसभा निर्वाचान में अभ्यर्थी की व्यय सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित है। जिले एसएसटी, एफएसटी दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। बैंक की बैठक ली गयी है। संदिग्ध ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जा रही है। प्रेक्षकगण भी लगातार भ्रमण कर मानिंटरिंग कर रहे है।