बगैर दूल्हे की बारात की तरह बना बरोठा विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय ।
बरोठा : – इन दीनों बरोठा विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय बगैर दूल्हे की बारात की तरह बना हुआ है । कारण विगत 1 हफ्ते मैं 2 भैंस व एक गाय की करंट लगने से मोके पर ही मौत हो गई , ग्रामीणों द्वारा थाने पर व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को मौखिक व लिखीत मैं शिकायत करने के बाद भी जिन डीपियो से गाय व भैंस की मौत हुई है उनके आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया गया । जिमेदार लोग किसी बड़ी जनहानि का इंतजार कर रहे हैं । वही बिजली व्यवस्था का भी सुचारू रूप से संचालन नहीं हो पा रहा है , जिससे ग्रामीण व किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । उक्त आरोप किसान धर्मेंद्र नागर , रणवीर मीणा, गोपीकिसन नागर, समंदर नागर, छतर सिंह नागर, शुभम मीणा, धीरज मीणा ,उमेश चौधरी, ने लगाते हुए बताया कि कृषि इरीगेशन के लिए मिलने वाली 10 घंटे की लाइट मात्र 8 घंटे से 9 घंटे ही मिल रही हैं । जिससे किसान काफी परेशान है , इधर फसल बोवनी का सीजन चल रहा है । इस कारण किसानों को फसल के लिए पानी अति आवश्यक हैं ,उसके लिए बिजली का होना भी आवश्यक है । जिससे किसान अपनी फसल को सही समय पर पानी दे सके, किसान द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है । यदि ऐसा ही चला तो किसानों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा । जिसकी समस्त जवाबदारी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की रहेगी ।
वहीं स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से बरोठा नगर की 24 घंटे मिलने वाली बिजली में से कुछ चुनिंदा किसानों को अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपनी जेब भरने के लिए 24 घंटे मोटर चलाने के लिए कनेक्शन दे रखे हैं । इस कारण आए दिन नगर की लाइट 2 से 3 घंटे तक बंद रहती हैं । नियम अनुसार यदि इतनी समय लाइट बंद होती है तो उसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को विज्ञप्ति निष्पादित कर जानकारी देना होती है । लेकिन बरोठा नगर में इस प्रकार के किसी प्रकार के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है । यही कारण है कि बरोठा विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय बगैर दूल्हे की बारात की तरह चल रहा है ।
इनका कहना है
जब संबंधित अधिकारि आर सी जैन साब से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी समस्या है, यदि उसकी शिकायत मिलती है तो उसका निराकरण करवाते हैं उसके लिये मैं डी साब से बात कर जो भी परेशानी है उसे दूर करते है ।