आम बजट का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस ने आम जनता को बाटे झुनझुने
देवास:- आमबजट में युवाओं छात्रों की अनदेखी के बाद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व मे स्थानीय भोपाल चौराहा पर आम जनता को झुनझुने बाट कर आम बजट का विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने बताया कि यह बजट मित्रो… बजट है, जिसमे किसान आंदोलन के मुख्य बिंदु एमएसपी पर कोई घोषणा नही है, टैक्स स्लैब में कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि छात्र युवाओं को रोजगार देने का वादा निराश कर रहा है।
आज शाम स्थानीय भोपाल चौराहे पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बजट पेश होने के बाद इसे l सिर्फ चुनावी जुमला बनकर रह जाने पर अपना विरोध दर्ज करते हुए बताया की मोदी सरकार जनविरोधी, छात्र विरोधी, युवा विरोधी, किसान विरोध साथ-साथ कॉरपोरेट घराने की सरकार है। जिस तरह से बजट में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के फंड में कटौती की गई है, इससे छात्र और आम जनता की आने वाले दिनों में परेशानियों बढ़ेगी। और रोजगार ना मिलने से समाज में युवाओं के बीच इस सरकार के प्रति असंतोष का माहौल कायम हो जाएगा। कार्यकर्ताओ में सपने नही हकीकत दो, हमे हमारा अधिकार दो जैसे नारे के साथ अपना विरोध दर्ज कर आम जन को झुनझुने बांटकर अनूठा एवम प्रभावी संदेश जनता के बीच दिया है।
इस अवसर पर अनुपम टोप्पे, हर्षद गौड़,इम्तिहास सिद्दीकी,रूपसिंह यादव, विजेंद्र आताड़िया, अजय यादव,सचिन यादव,अभिजीत चौधरी,अखिलेश यादव,श्रीराम राठौर,दीपक वर्मा,अजय जायसवाल,अभिषेक वर्मा,यशवंत कुशवाह, बनेसिंह चौहान,विजय शर्मा,अजय सिंह राठौर,गौरव जोशी,रूपसिंह बोड़ाना उपस्थित थे।