नगर बरोठा में निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी ।
बरोठा , प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन के महीने के खत्म होने के बाद बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाती है । जो इस साल भी 11 सितंबर के दिन महाकाल की शाही सवारी निकाली गई । इसको लेकर मंदिर समिति द्वारा तैयारियां की गई थी ।धार्मिक नगरी बरोठा में श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में दसवें सोमवार यानी 11 सितंबर 2023 को शाम चार बजे भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकली। बाबा की भव्य सवारी में माता बहने युवा बड़े बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसमें युवा एवं माता बहन झूमते हुए नाचते हुए बाबा के जय घोष लगाते हुए नगर भ्रमण किया । नगर भ्रमण करते हुए बाबा का हरी से हर का मिलन करवाया । हरिहर मिलन के पश्चात महा आरती की गई महा आरती के पश्चात पुनः बाबा की सवारी आगे बड़ी । शाही सवारी का पूरे नगर में स्वागत पूजन कन्याशाला चौराहा, राम मंदिर, गड़ी चौक, नागर चौक , पुरानी बस स्टैंड, गल दरवाजा , भेरू ओटला, चम्पा चौक , झण्डा चौक, रामदेवजी चौक, आदि जगह पर भक्तजनो ने स्वागत व पूजन किया । एवं नगर भ्रमण के पश्चात पुनः बाबा की शाही सवारी सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर महा आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया ।