सायकल पाकर खिले बच्चो के चेहरे
विधायक के कर कमलों से किया 110 सायकलों का वितरण
(द्वारका शर्मा)
कांटा फोड़ – नगर कांटाफोड़ में शाउमावि में शासन की योजना के अंतर्गत 110 साइकलों का वितरण समारोह पूर्वक किया गया सर्व प्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण किया तथा प्राचार्य राकेश तिवारी ने स्वागत भाषण दिया कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे सत्य नारायण तिवारी सुशील पसारी अनिरूद्ध शर्मा बलदाऊ दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली बच्चो की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर दूर दराज से आने वाले बच्चो को आवागमन मे परेशानी ना हो इसलिए शासन द्वारा बच्चो को सायकल दी जा रही है ताकि कोई भी बच्चा दुरी के आभाव में अपनी पढाई से वंचित ना हो इस अवसर पुरूषोत्तम बियानी ओमप्रकाश जायसवाल जगदीश राठौर रमेश चंद्र त्रिवेदी हरिप्रसाद धुंधले यासीन खान इस्लामुद्दीन पटेल
राज टुटेजा सहित पत्रकार गण , विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाएं एवम् बच्चे उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक विजय तिवारी ने किया।