मां वैष्णो देवी के दर्शन को भक्त हुवे रवाना
सतवास – नगर कांटाफोड़ से वैष्णो देवी धाम दर्शन हेतु भक्त रवाना हुवे।
सर्व प्रथम यात्री हरीश जोशी, द्वारका शर्मा, पूनम सोनी जयनारायण माली संतोष कहार ने मां राजराजेश्वरी मंदिर में दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व नगर के सतीष घावरी प्रीत भाटिया जब्बार शाह बेल्डार मंसूर ठेकेदार जीतू सिंगी के द्वारा यात्रा मगलमय की कामना कर स्वागत किया।