बरोठा मैं बाबा रामदेव जी का आठ दिवसीय जन्मोत्सव प्रारंभ ।

0
164

बरोठा मैं बाबा रामदेव जी का आठ दिवसीय जन्मोत्सव प्रारंभ ।

बरोठा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव रविवार से शुरू हो गया है । जो की तेजा दशमी तक चलेगा बाबा रामदेव जन्मोत्सव के लिए बाबा के मंदिर में व नगर के मुख्य मार्ग पर विद्युत साज सजा एवं आकर्षक फूलों से सजाया गया । जन्मोत्सव के तहत शनिवार को समिति सदस्यों पुजारी व वरिष्ठ जनों ने नगर के सभी मंदिरों में जाकर नगर के सभी देवी देवताओं को जन्मोत्सव के लिए आमंत्रित किया । रविवार को मंदिर पर अखंड ज्योत व सात दिवसीय अखंड भजन कीर्तन के साथ आठ दिवसीय जन्मोत्सव शुरू हुआ । उत्सव में 8 दिन रात में व दिन में धार्मिक कार्यक्रम भजन संध्या तेजाजी की कथा रामदेव जी का ब्यावला व कला मंडल के कलाकारों द्वारा स्वांग रचित झांकियां मुख्य मार्ग पर निकल जाएगी । तेजा दशमी के दिन सुबह मंदिर पर गांव के पटेल द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद चूरमे का भोग लगाया जाएगा । इसके बाद गांव के प्रत्येक घर से मंदिर पर पूजा अर्चना कर चूरमे का भोग लगाया जाएगा । शाम को मंदिर से बाबा की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी इसमें बैंड ,ढोल, ताशे ,अखाड़े, भजन मंडली व नगर के कलाकारों द्वारा बनाई गई चलित आकर्षक झांकियां शामिल रहेगी । नगर भ्रमण के पश्चात ठीक रात्रि 12:00 बजे बाबा की सवारी वापस मंदिर परिसर पर पहुंचेगी इसके पश्चात नगर में जोत निकालकर आठ दिवसीय जन्मोत्सव का समापन किया जाएगा । यह उत्सव नगर का मुख्य उत्सव है जिसमें नगर का प्रत्येक परिवार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है । नगर के प्रत्येक परिवार में मेहमानों का आगमन होता है ,उत्सव के लिए सभी परिवारों से चंदा राशि श्रेणी के हिसाब से समिति द्वारा निर्धारित की जाती है । जो गांव के सभी परिवारों को देना निश्चित होती है जन्मोत्सव में नगर व आसपास व दूर-दूर के हजारों लोग आकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हैं । नगर में यह उत्सव पिछले 68 वर्षों से बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल रामदेवरा रुणीजा के बाद इतना भव्य बाबा का जन्मोत्सव नगर बरोठा में मनाया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here