देवास जिले में आबकारी विभाग ने विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कार्यवाही कर 10 प्रकरण किये दर्ज

0
203

देवास जिले में आबकारी विभाग ने विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कार्यवाही कर 10 प्रकरण किये दर्ज
————-
देवास, 14 अक्टूबर 2023/ आबकारी विभाग द्वारा देवास जिले में विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में व्रत टोंकखुर्द के ग्राम टोंककला एवं ग्राम चिड़ावद में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें 01 प्रकरण 34 ( 2 ) सहित कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही के दौरान 210 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 6800 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 34 (2) के प्रकरण में एक बिना नंबर कि होंडा साइन मोटर साइकिल जप्त कि गई। लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त सामाग्री का मूल्य लगभग 07 लाख 72 हजार रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, डी पी सिंह,प्रेम यादव, कैलाश जामोद, निधि शर्मा,दिनेश भार्गव , मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया , राजाराम रैकवार,आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल , विकास गौतम, दीपक , गोविंद बड़ावदिया, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here