भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर का तूफानी जनसंपर्क अभियान जारी
टोंक खुर्द। सोनकच्छ विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश सोनकर ने क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है ।सोनकर के साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग घूम -घूम कर प्रचार कर रहे हैं। राजेश सोनकर को क्षेत्र की जनता से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।जनसंपर्क की कड़ी शनिवार को सोनकर ने ग्राम मेरुखेड़ी, सौंसर, डिंगरोदा दोता जागीर,दखनीपुर, आलरी आदि गांवों में जनसंपर्क किया ।जनसंपर्क के दौरान गांव में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में एक मजबूत राष्ट्र और प्रदेश निर्माण हो रहा है एवं विश्व पटल पर देश का डंका बज रहा है।सोनकर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही और गरीबी हटाओ का नारा देती रही लेकिन गरीबी नहीं हटाई। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया। लोगों को पीएम आवास, मुफ्त खाद्यान्न, उज्जवला जैसी अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है जिनका लाभ सभी को मिल रहा है।वही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना हो या केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण हो या प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, इन योजनाओं के माध्यम से सरकार ने महिला सशक्तीकरण के संकल्प को चरितार्थ किया है। संयुक्त राष्ट्र ने भी हमारी सरकार की शौचालय निर्माण योजना और जल जीवन मिशन का मूल्यांकन कर तारीफ की है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार की सभी योजनाओं का सामाजिक प्रभाव है। जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल महामंत्री राकेश सिंघल महेंद्र सिंह चावड़ा पृथ्वीराज सिंह राजापुर उमेश पटेल चिंतामन चौधरी मनोहर मंडलोई मधुसूदन पटेल दिलीप सिंह सिसोदिया उमेश श्रीवास्तव नारायण सिंह चौहान ओंकार लाल चौधरी जितेंद्र मंडलोई सुभाष मंडलोई लखन भंडारी राहुल पटेल युवराज भंडारी सोनू धाकड़ श्याम गलोदिया रघुवीर सिंह सोनसर बसंत भंडारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे