बरोठा में निकली चुनरी यात्रा ।

0
229

बरोठा में निकली चुनरी यात्रा ।

बरोठा मां चामुंडा की नगरी बरोठा में चुनरी यात्रा आयोजक दिलीप पाटीदार द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया । चुनरी यात्रा बरोठा के साई मंदिर दशहरा मैदान से शुरू हुई, जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से निकली चुनरी यात्रा का भक्तों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया । चुनरी यात्रा मां चामुंडा माता मंदिर मंडी प्रांगण में पहुंच कर माता जी को श्रद्धालुओ ने चुनरी चढ़ाई । इस यात्रा में माता बहने व युवा साथी संतोष नागर, छतरसिंह नागर, राहुल नागर, रोहित नागर, सचिन चौधरी, धर्मेन्द्र नागर, सुमित नागर, नितेश नागर आदि सैकडो की संख्या मे भक्तजन उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here