विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने किया वन रोपनी का भ्रमण

0
185

विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने किया वन रोपनी का भ्रमण ।

कांटा फोड- जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध जिला देवास की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव कि अनुमति से किया गया। विद्यालय की कक्षा दसवीं एवम् बारहवीं की छात्राओं के द्वारा विज्ञान ज्योति कार्यकम के अंतर्गत चंद्रकेशर बांध स्थित वनरोपनी का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इसमें कुल 50 छात्राओं ने भाग लिया तथा वहां पहुंचकर छात्राओं ने सागवान ,गुलमोहर,कटहल,बादम आदि समेत अनेक बीजों को तैयार करने, सिंचाई की विभिन्न विधियां, जैव उर्वरक एवं उत्तम संवर्धन विधि से नए पौधे बनाना इत्यादि अनेक जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्राओं ने वहां पर ग्रीन हाउस भी देखा जिसमें एक मीटर चौड़ी और दस मीटर लंबी क्यारियां थी जिसमें फ़व्वारा के सिस्टम की सुविधा भी दी। इतनी ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल करके सभी छात्राएं अत्यंत प्रसन्न थी। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक निशा माकौड़े एवं सुरेन्द्र कुमार पुनिया ने सभी का मार्गदर्शन किया। पुनः विद्यालय पहुंचकर सभी छात्रों ने अपने शिक्षकों को भी अवगत कराया। उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य एवं हिंदी विषय की वरिष्ठ शिक्षिका कुमारी प्रियंका मैडम ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here