शिक्षण सामग्री वितरित कर,
सलोनी मुकाती दे रहीं शिक्षा का संदेश
कांटा फोड- ग्राम सुंद्रेल की प्रतिभा सामाजिक कार्यकर्ता सलोनी मुकाती हर वर्ग की शिक्षा के लिए सदैव संकल्पित होकर कार्य करती हैं, ग़रीब बच्चों और क्षेत्र की प्रत्येक बेटी को शिक्षा प्राप्त हो समाज में ऐसे सन्देश पहुंचे इस उद्देश्य से प्रतिवर्ष नवरात्रि के पावन पर्व पर सुश्री मुकाती द्वारा ग्राम के समस्त बच्चों और बालिकाओं को शिक्षण सामग्री वितरीत करती है।
इस वर्ष भी सलोनी ने ग्राम के समस्त विद्यार्थियो को शिक्षण सामग्री वितरित की
मुकाती ने कहा कि शिक्षा पर हर वर्ग का समान रूप से अधिकार है,आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करना तथा उनकी हर प्रकार से सहायता कर समाज की मुख्य धारा में शामिल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है!
सलोनी के इस उन्नत कार्य के लिए नगर की नवदुर्गा उत्सव समिति तथा गणेश मित्र मंडल ने सराहना करते हुए शुभ कामनाएं प्रेषित की बता दें कि सुश्री मुकाती को पूर्व में भी ग़रीब बच्चों की शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण के लिए कई सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है!