ग्राम बरोठा में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया ।

0
132

ग्राम बरोठा में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया ।

 

ग्राम बरोठा में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और परंपरा के साथ मनाया गया। भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक इस त्योहार को लेकर घरों में पहले से ही तैयारी की गई थी। सोमवार सुबह भद्राकाल होने के कारण दोपहर 1:30 बजे शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। वहीं भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार भेंट किए। संयुक्त परिवारों के सदस्यों ने एक साथ त्योहार मनाया और परंपरा का पालन करते हुए बहनों ने उपवास रखा। पर्व की तैयारी सुबह से ही की गई थी, लेकिन दोपहर बाद मुहूर्त में बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर सुख-दुख में साथ निभाने और रक्षा का वचन भाइयों से लिया। भाइयों ने भी बहनों को बधाई देकर हमेशा साथ निभाने का वादा कर स्नेह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here