सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न

0
199

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न
“””””””””””””‘””””””””””””””””‘””””””””””

देवास/पटाडी
गत दिवस श्री राम निवास मेमोरियल स्कूल पटाड़ी का वार्षिक उत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र राईवाल, गायत्री परिवार के परिजन एवं विद्यालय संरक्षक महेश पटेल,कमल सोनगरा सिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर,माँ सरस्वती तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
तदुपरान्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पर आधारित नृत्य नाटिका ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया ।जनसमुदाय की मांग पर इस नाटिका की दोबारा प्रस्तुति दी गई।अनपढ़ बहु नाटक में छात्रा नंदनी की भूमिका ने सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम अनपढ़ बहु का किरदार निभाने वाली नंदनी, हनुमान का किरदार निभाने वाले गौरव, को बेस्ट कलाकार का पुरस्कार दिया गया ।करिश्मा एवं लक्ष्मी को बेस्ट नृत्य का पुरस्कार दिया गया ।मध्यप्रदेश शासन से लेपटॉप की राशि प्राप्त करने वाली छात्राओं समीक्षा, अर्पिता, नेहा का भी स्वागत किया गया ।
अपनी ओजस्वी वाणी से क्षेत्र में धर्म की धारा प्रवाहित करने वाले सचिन चौधरी पंडाजी, धर्मेन्द्र चंदेल का भी स्वागत किया गया ।विद्यालय के बेस्ट शिक्षक का पुरस्कार शुभम चौधरी को दिया गया ।
पुरस्कार वितरण धर्मेन्द्र राईवाल, संजय पटेल, महेश पटेल, कमल सोनगरा के द्वारा सयुंक्त रुप से किया गया । कार्यक्रम का संचालन पिंकू झाला ने विद्यालय की छात्राओं निधि, अर्पिता, निर्जरा ,ललित ,तेजस्विनी, शानू आदि के साथ किया गया ।अंत में प्राचार्य वीरेन्द्र झाला ने आभार प्रदर्शन किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here